चक्रधरपुर, अक्टूबर 11 -- चक्रधरपुर आसनतलिया स्कूल मैदान में शुक्रवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग खेलो झारखंड खेलो प्रखंड स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ। जिसमें मध्य विद्यालय आसनतलिया, मध्य विद्यालय केंद्रो देवगांव, उच्च विद्यालय इटिहासा, उच्च विद्यालय उंचीबीता, उच्च विद्यालय महात्मा गांधी, आदर्श मध्य विद्यालय चक्रधरपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय की कुल 23 टीमों ने हिस्सा लिया। अंडर 14 बालक एवं बालिका, अंडर 17 बालक एवं बालिका तथा अंडर 19 बालिका वर्ग के लिए प्रतियोगिता हुआ। अंडर 14 बालक वर्ग में मध्य विद्यालय आसनतलिया की टीम विजयी रही। जबकि उच्च विद्यालय इटिहासा की टीम उपविजेता रही। वहीं बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय आसनतलिया विजेता तथा मध्य विद्यालय देवगांव की टीम उपविजेता रही। वहीं अंडर 17 बालक वर्ग में मध्य विद्यालय आसनत...