भागलपुर, जून 26 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि सीआइएससीई जोनल खो-खो टूर्नामेंट 2025 का आयोजन मंगलवार को एलडी डॉन बॉस्को स्कूल में हुआ। इसमें भागलपुर जोन के स्कूलों से चयनित अंडर-14 और अंडर-17 वर्ग के बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया।संत जोसेफ स्कूल पकड़तल्ला ने दोनों वर्गों में प्रथम स्थान हासिल किया।उन्हें गोल्ड मेडल मिला है। स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर अशोक कुमार जायसवाल, सुंदर कुमार और शिचका पायल ने बताया कि खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल मिलने पर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक और छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...