धनबाद, दिसम्बर 9 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सहोदया इंटर स्कूल खो-खो टूर्नामेंट में डीएवी मुनडीह ने लड़कों व लड़कियों के वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। सोमवार को दिल्ली स्कूल पब्लिक स्कूल ग्राउंड में लड़कियों के फाइनल मैच में डीएवी मुनीडीह ने दिल्ली पब्लिक स्कूल को हराकर कप जीता। वहीं लड़कों के फाइनल मैच में डीएवी मुनीडीह ने द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी को हराकर जीत दर्ज की। सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स धनबाद चैप्टर अध्यक्ष सह प्राचार्य दिल्ली पब्लिक स्कूल की डॉ सरिता सिन्हा, उपाध्यक्ष सह प्राचार्य द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी मदन कुमार सिंह, सचिव सह प्राचार्य आईएसएल झरिया हेमंत कुमार ठाकुर ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल एवं कप प्रदान कर शुभकामनाएं दीं। इससे पहले लड़कियों का पहला सेमीफाइनल मै...