गया, नवम्बर 19 -- राज्य स्तरीय विद्यालय खो-खो (बालक) प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मगध प्रमंडल की टीम में चयनित ज्ञान भारती स्कूल, टिकारी के खिलाड़ी बुधवार को कटिहार रवाना हुए। टीम में नैतिक, निलेश, अंकित और मोनू शामिल हैं। प्रतियोगिता 20 से 22 नवंबर तक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन कटिहार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगी। इसमें राज्य के नौ प्रमंडलों की टीमें हिस्सा लेंगी। प्राचार्य राकेश पाठक, उप प्राचार्य संतोष कुमार और देवराजन सिन्हा ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। शारीरिक शिक्षक नीतीश कुमार ने विश्वास जताया कि टीम उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टिकारी और मगध प्रमंडल का नाम रोशन करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...