धनबाद, जून 23 -- धनबाद धनबाद जिला खो-खो संघ की ओर से रविवार को मुनीडीह फुटबॉल मैदान में एक दिवसीय ओपन ट्रायल कराया गया। उद्घाटन जिला संघ के महासचिव शंभू महतो और वरीय उपाध्यक्ष सुदामा शर्मा ने किया। ट्रायल में स्कूलों से कुल 86 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चयनित किए गए खिलाड़ियों के लिए 23 से 27 जून तक शिविर लगाकर अंतिम टीम का चयन किया जाएगा। चयनित किए गए खिलाड़ी दो से चार जुलाई तक चतरा में होनेवाली राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में धनबाद जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। मौके पर जिला संघ के अध्यक्ष बीसी ठाकुर, कोषाध्यक्ष उत्पल रजक, गौरांग दत्ता, अभिमन्यु कुमार सहित सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...