गया, फरवरी 9 -- जिला स्तरीय खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन रविवार को किया गया। इस अवसर पर विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों के बीच ट्रॉफी और सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में कई खेल प्रेमी मौजूद रहे। चैंपियनशिप में बालिका वर्ग अंडर-14 विजेता नारी गुंजन कन्या विद्यालय, बोधगया विजेता रही। उपविजेता-आर डी पब्लिक स्कूल टिकारी रहा। बालिका वर्ग अंडर-17 में आर डी पब्लिक स्कूल टिकारी विजेता और नारी गुंजन कन्या विद्यालय बोधगया उप विजेता बनी। बालिका वर्ग अंडर- 19 में नारी गुंजन कन्या विद्यालय बोधगया विजेता व आर डी पब्लिक स्कूल टिकारी उप विजेता रहा। पुरुष वर्ग अंडर-19 में बोधगया स्पोर्ट्स क्लब विजेता बैजू बीघा बोधगया की टीम उप विजेता रहा। राष्ट्रिय स्तर के पारा बैडमिंटन खिलाडि दिवेश कुमार पाठक एवं खो- खो एसोसिएशन ऑफ गया के कोषाध्यक्ष एस ...