गाजीपुर, नवम्बर 27 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। कम्पोजिट विद्यालय जसदेवपुर में गुरुवार को 72वीं ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उच्च प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग खो-खो में न्याय पंचायत गोडऊर और बालिका वर्ग में सियाडीह प्रथम रहा। प्राथमिक स्तर खो-खो के बालक और बालिका दोनों वर्गों में सियाडीह ने पहला स्थान हासिल किया। कबड्डी में उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में सुखडेहरा, बालिका वर्ग में अवथही और प्राथमिक स्तर पर बालक श्रेणी में अमरूपुर और बालिका वर्ग में गोडऊर न्याय पंचायत प्रथम रहा। इससे पहले मुख्य अतिथि बीएसए उपासना रानी वर्मा और विशिष्ट अतिथि बीडीओ महेंद्र प्रसाद यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बीडीओ रविंद्र सिंह ने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनसे अनुशासन और नेतृत्व ...