रुडकी, अक्टूबर 4 -- विद्या विकासिनी इंटर कॉलेज गुरुकुल में शनिवार को जिला स्तरीय माध्यमिक विद्यालय खो-खो प्रतियोगिता का ट्रायल संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में हरिद्वार जिले के रुड़की, बहादराबाद, लक्सर, भगवानपुर, खानपुर, नारसन ब्लॉक के माध्यमिक विद्यालय के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ दर्जाधारी श्यामवीर सैनी ने किया। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। भाजपा सफाई प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीलाल ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य दीपक सालार, विद्यालय के प्रबंधक सतीश सालार एवं राजकीय शिक्षक संघ हरिद्वार के पूर्व मंत्री रविंद्र रोड ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर खिलाड़ियों को संबोधित किया। प्रतियोगिता का पहला मैच बालक वर्ग में भगवानपुर और बहादराब...