चम्पावत, दिसम्बर 2 -- लोहाघाट। आईटीबीपी की 36वीं वाहिनी में अंतर वाहिनी मैराथन और खो खो प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में सातवीं, 14वीं और 36 वी वाहिनी के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मंगलवार को छमनियां स्थित आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी में अंतर वाहिनी मैराथन और खोखो प्रतियोगिता का समापन कमांडेंट संजय कुमार ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों की खेल भावना की सराहना की। मैराथन और खो खो प्रतियोगिता में 36 वीं वाहिनी प्रथम स्थान पर और सातवीं वाहिनी द्वितीय स्थान पर रहीं। यहां द्वितीय कमान अधिकारी पंकज शर्मा, उप सेनानी जितेन्द्र सिंह रावत, डॉ. फिलिप गंगटे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...