मुरादाबाद, जुलाई 17 -- खेल निदेशालय लखनऊ के तत्वावधान में जनपद स्तरीय खो-खो एवं वालीबॉल बालिका वर्गों की प्रतियोगिताएं हुईं। इनका आरंभ क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने किया। वालीबॉल प्रतियोगिता में तेरह स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताएं नाक आउट के आधार पर खेली गईं। पहला मैच सेंट मैरी और विल्सोनिया, दूसरा मैच सैंटमीरा और पीएमएस, तीसरा मैच ग्रीन मिडोज आक्र विल्सोनिया कॉलेज और चौथा मैच सीएनएस एवं रेनवो पब्लिक के बीच खेला गया। पांचवां मैच क्रिप्टन और विल्सोनियर स्कॉलर होम के माध्य हुआ। आज शुक्रवार को सेमी फाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे। निर्णायक राबिन, तुषार चौधरी, रचित गिल, रश्मि, रिषी राज, सचिन, कृष चौधरी और निशा रहे। उधर खो-खो बालिका प्रतियोगिता में 9 टीमें भाग ले रही हैं। इसका फाइनल सेंट मीरा एकेडमी और सोनकपुर स्टेड...