पीलीभीत, नवम्बर 20 -- बिलसंडा। ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने दमखम दिखाया। खो-खो, कबड्डी, गोला फेंक, चक्का फेंक, दौड़ समेत कई प्रतियोगिताएं हुईं। नगर गांधी स्मारक सुंदर लाल इंटर कालेज में आयोजित प्रतियोगिता का पूर्व नपं चेयरमैन अटल सिंह जायसवाल ने शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में 600 मीटर दौड़ में अवधेश कंपोजिट विद्यालय बमरौली प्रथम, अजय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर अमृत द्वितीय व अनूप उच्च प्राथमिक विद्यालय गजना कटैया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में पल्लवी कंपोजिट विद्यालय भादेंगकंजा प्रथम, तानिया उच्च प्राथमिक विद्यालय गौहनिया द्वितीय और राजवती कंपोजिट विद्यालय नौगावां नवीनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चार सौ मीटर बालक वर्ग प्राथमिक स्तर में अजय प्राथमिक विद्यालय लिलहर ने प्र...