कोटद्वार, सितम्बर 16 -- नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नं. 6 काशीरामपुर तल्ला के पार्षद सूरज प्रसाद कांति ने खोह नदी के किनारे डेंजर जोन लिखे साइन बोर्ड लगाने की मांग की है। कहा कि नदी में खनन के कारण खड्ढे बने हुए हैं और उक्त स्थानों में क्षेत्र के युवक और बच्चे घूमते दिखाई दे रहे हैं। इस संबध में मंगलवार को उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि खोह नदी में खननकारियों द्वारा खनन के नाम पर बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए गए हैं, जो अभी तक नहीं भरे हैं। उक्त स्थानों पर क्षेत्र के युवक और बच्चे घूमते दिखाई दे रहे हैं। इससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। इसलिए नदी के किनारे डेंजर जोन लिखे साइन बोर्ड लगाए जाने चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...