गिरडीह, अप्रैल 27 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। दैनिक हिन्दुस्तान अखबार में छपी खबर का असर हुआ है और पीएचइडी विभाग की पहल पर बदवारा पंचायत के खोसोखार स्कूल के पास महीनों से बंद पड़ा चापाकल की मरम्मति कराकर उसे चालू कर दिया गया है। चापाकल से पानी की सुविधा उपलब्ध हो जाने से स्कूली छात्र के अलावा एमडीएम के तहत भोजन पकानेवाली रसोईए ने राहत की सांस ली है। इसके पूर्व पानी के अभाव में एमडीएम का भोजन पकाने के लिए खेत में बने डाडी से पानी लाना पड़ता था। छात्रों को जूठा बर्तन धोने के लिए पानी की तलाश में दूर जाना पड़ता था। हिन्दुस्तान अखबार में स्कूल में पानी समस्या की खबर 18 अप्रैल को प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी। अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद पीएचईडी विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया और शुक्रवार को स्कूल के बगल छह माह से बंद चापाकल की मरम्मत...