लखनऊ, मई 24 -- राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के 10 वीं के छात्र खोवेन्द्र और विकासनगर स्थित जीजीआईसी की 9 वीं की छात्रा दुर्गमा विश्वकर्मा का राज्य स्तरीय योग ओलम्पियाड में चयन हुआ है। सिटी स्टेशन रोड स्थित राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में आयोजित मण्डलीय राष्ट्रीय योग आलम्पियाड में मण्डल के पांच जिलों के 16 छात्र और छात्राओं ने योग के विभिन्न अभ्यासों का प्रदर्शन किया। जीजेआईसी के प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने ओलम्पियाड का उदघाटन किया। लखनऊ मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार ने सभी प्रतिभागी छात्र और छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र दिये। मंडल पांच जिलों के 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर डीआईओएस राकेश कुमार, मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार, क्रीड़ा सचिव विश्वजीत पाण्डेय, वेद प्रकाश यादव, अमित श्रीवास्त...