गोरखपुर, अक्टूबर 15 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से मारे गए छापे में अब तक कई कुंतल खोवा जब्त हुआ, जबकि गोरखपुर के फर्टिलाइज में नकली खोवा बनाने की फैक्टरी भी पकड़ी। इसके बावजूद जिले में कानपुर में बना हुआ खोवा ट्रेन और बस से बेधड़क गोरखपुर आ रहा है। अब इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर मिलावटी खोवा का धंधा क्यों नहीं रूक रहा है? खाद्य सुरक्षा विभाग ने दो दिन पहले प्राइवेट बस से आए 10 कुंतल और हमसफर एक्सप्रेस से आए 4 कुंतल खोवा जब्त किया था। दोनों खोवा कानपुर से आया था। इसके पहले फर्टिलाइजर में कानपुर की तरह बनाए जा रहे खोवा की फैक्टरी पकड़ी गई, जिसमें 8.5 कुंतल खोवा जब्त किया गया है, उसे नष्ट कराया जाएगा। यह कार्रवाई दीपावली अभियान में हुई है। बावजूद इसके नकली खोवा का धंधा नहीं रुक रहा है। बताते हैं कि इसमें प...