पीलीभीत, फरवरी 16 -- शनिवार को एडीएम ऋतु पूनिया ने नगर पंचायत कलीनगर के कार्यालय सहित पूरे भवन का निरीक्षण किया। दफ्तर और पूरे परिसर में व्याप्त गंदगी, अव्यवस्थित पत्रावलियों और कूड़ा उठान के वाहनों का रखरखाव में कमियां मिलीं। हद तो तब हो गई जब एडीएम कंप्यूटर कक्ष में पहुंची और विंडो खोली तो खिड़की उखड़कर उनके हाथ में ही आ गई। एडीएम ने ईओ की जमकर फटकार लगाते हुए एसडीएम देवेंद्र सिंह से रिपोर्ट मांगी है। कलीनगर तहसील में शिकायतें सुनने के बाद एडीएम ऋतु पूनिया ने एसडीएम और तहसीलदार कोर्ट के अलावा नगर पंचायत कलीनगर भवन का निरीक्षण किया। नगर पंचायत कार्यालय और परिसर में गंदगी, कूड़ा उठान वाहनों और पत्रावलियों का सही से रख रखाव नहीं मिला। नाराजगी जताते हुए उन्होंने कंप्यूटर कक्ष खोला तो खिड़की उखड़ कर हाथ में ही आ गई। इससे वे भड़क उठीं। पार्किंग क...