गिरडीह, अगस्त 14 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र के खोरीमहुआ चौक से घुठिया व जमामो को जोड़नेवाले मुख्य मार्ग का लंबे समय से बदहाली से परेशान ग्रामीणों ने आखिरकार प्रशासन का इंतजार छोड़ अपने स्तर पर पहल की। बारिश के कारण यह सड़क पूरी तरह दलदल में तब्दील हो गई थी, जिससे न केवल राहगीरों बल्कि स्कूली बच्चों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। विशेषकर गुरुकुल रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के लिए यह रास्ता रोजाना चुनौती बना हुआ था। इसी समस्या को देखते हुए खोरीमहुआ और चादगर के ग्रामीणों ने मिलकर श्रमदान किया और खोरीमहुआ से रजपुरा तक की दलदल नुमा सड़क पर मिट्टी और मोरम डालकर उसे अस्थायी रूप से सुगम बनाया। श्रमदान कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी बंधन महतो ने कहा कि यह कार्य ग्रामीण एकजुटता का उदाहरण है, लेकिन यह जिम्म...