गिरडीह, जून 6 -- खोरीमहुआ। एक साल पहले बनकर तैयार खोरीमहुआ अनुमंडल स्तरीय स्वास्थ्य केंद्र का आज तक उद्घाटन नहीं हो सका है। इसको लेकर भाजपा डोरंडा मण्डल अध्यक्ष राजू पांडेय ने डोरंडा स्थित खोरीमहुआ अनुमंडल स्तरीय अस्पताल में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को जल्द चालू करने की मांग को लेकर गिरिडीह सिविल सर्जन एसपी मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र चालू कराने की मांग की है। राजू पाण्डेय ने बताया कि डोरंडा में एक वर्ष से पूर्व करोड़ों रुपए की लगत से अनुमंडल स्तरीय अस्पताल बनकर तैयार है। अस्पताल में करोड़ रुपये के उपकरण और साज-सज्जा के सामान की भी खरीदी की जा चुकी है। बावजूद स्वास्थ्य उपकेंद्र का चालू नहीं होना कहीं ना कहीं अनुमण्डल क्षेत्र के लोगों के प्रति सीएस की उदासीनता को दर्शाती है। कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओ...