गिरडीह, अगस्त 28 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के घोड़थम्बा, बाघमारा, बदडीहा, डोरंडा में दो दिवसीय गणेश पूजा का भव्य तरीके से आयोजन किया गया। जिसकी जानकारी देते हुए पूजा समिति के अध्यक्ष बिनोद यादव, मनीष साव, मुकेश तुरी सचिव विकास यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गणेश पूजा समिति बाघमारा, बदडीहा में गणेश पूजा का भव्य तरीके से आयोजन होता आ रहा है। बताया कि पूजा के उपरांत भंडारा का आयोजन किया जाता है जिसमे क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांव के लोग पूजा में शामिल हो कर भंडारा का प्रसाद ग्रहण करते है। बताया कि 2025 में पुजारी बलदेव यादव द्वारा गणेश जी की प्रतिमा दिया गया। तथा आने वाले 2026 में सुनील यादव 27 में सुधीर साव तथा 2028 मदन साव द्वारा प्रतिमा बुक कर दिया गया है। जबकि पूजा के दौरान गणेश जी की लड्डू का बोली लगा कर सबसे अधि...