गिरडीह, फरवरी 21 -- खोरीमहुआ। धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के खोरीमहुआ में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उस्मानिया एजुकेशनल ट्रस्ट खोरीमहुआ के तत्वाधान में तालीमी बेदारी कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। तैयारी पर जानकारी देते हुए उस्मानिया एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन मो. इलियास मजहरी व सदर खोरीमहुआ मुख्तार आलम ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 22 फरवरी को शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ताकि ग्रामीण तबके के लोग शिक्षा के महत्व को समझे और अभिभावक अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दे सके। बच्चे शिक्षा पाने के बाद देश की समृद्धि और विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर अपने-अपने क्षेत्र तथा परिवार का मान बढ़ा सके। साथ ही तैयारी की जानकारी देते हुए बताया कि उस्मानिया एजुकेशनल ट्रस्ट तालीमी बेदा...