गिरडीह, अक्टूबर 4 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ - कोडरमा मुख्य मार्ग अंतर्गत घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों में बुधवार और गुरुवार को महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना बुधवार देर शाम की है। जानकारी के अनुसार हीरोडीह थाना क्षेत्र के ग्राम मनिकबाद निवासी पवन राम (पिता- स्व. लक्ष्मण राम) कोडरमा से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान गिरिडीह-कोडरमा सीमा पर निमाडीह पंचायत के सहरपुरा के पास सामने से आ रही एक अनियंत्रित कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पवन राम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और कार, बाइक व शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। दूसरी घटना गुरुवार देर रात की है। निमाडीह ग्राम में सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसन...