गिरडीह, अप्रैल 24 -- खोरीमहुआ। झारखण्ड की राजधानी रांची, उप राजधानी दुमका सहित बंगाल व बिहार को जोड़ने वाले खोरीमहुआ चौक पर तपती गर्मी में पहुंचने वाले यात्रियों को पेयजल सहित कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। खोरीमहुआ चौक की ख्याति देखकर ही अनुमंडल का नाम खोरीमहुआ अनुमंडल दिया गया पर खोरीमहुआ की समस्याओं पर न सांसद की नजर है न विधायक की। प्रशासन की भी अनदेखी के कारण खोरीमहुआ उपेक्षा का दंश झेल रहा है। गर्मी चरम पर है वहीं इस चौक पर पहुंचने वाले यात्रियों को पीने के पानी की यहां कोई सुविधा नहीं है। खोरीमहुआ चौक पर एक भी चापानल नहीं है और न ही यहां कोई प्याऊ है। बतला दें कि खोरीमहुआ चौक पर तीन दिशाओं से आने वाले यात्री वाहनों के ठहराव अलग-अलग जगहों पर है। पर न तो वाहनों के ठहराव के स्थान पर यात्री शेड हैं और न ही पीने के लिए चापानल या फिर किस...