गुमला, दिसम्बर 27 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के खोरा पतराटोली इलाके में शनिवार सुबह एक हाथी के प्रवेश से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया। हाथी खोरा पतराटोली होते हुए साहू भट्ठा पहुंचा, जहां कुछ देर रुकने के बाद कुसुमटोली की ओर बढ़ते हुए भभरी पबेया पहुंच गया। हाथी के गांव में घुसते ही लोग अपने-अपने घरों में सिमट गए। इसी दौरान भभरी गांव निवासी जगना उरांव के खेत में हाथी ने घुसकर टमाटर, आलू और प्याज की फसल को रौंद डाला, जिससे किसान को भारी नुकसान हुआ।ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो माह पूर्व भी इसी तरह एक हाथी गांव में घुस आया था। तब काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर खदेड़ा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...