गोरखपुर, जुलाई 12 -- खोराबार। हिन्दुस्तान संवाद खोराबार के रामबरन टोला में गुरुवार की रात भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें 50 वर्षीय जितेंद्र निषाद की डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। उनका छोटा भाई सत्येंद्र निषाद गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय ने घायल को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी चल रही है। जितेंद्र के परिजनों का आरोप है कि घर के सामने की भूमि को लेकर चैतू उर्फ नवमीनाथ गुप्ता के साथ लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। गुरुवार की रात 10 बजे इसी विवाद को लेकर चैतू, उसके बेटे अरुण, दीपक, पत्नी राधा देवी और तीन बेटियों व सहयोगियों ने जितेंद्र और सत्येंद्र पर ...