गोरखपुर, दिसम्बर 4 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद खोराबार पुलिस ने बुधवार देर रात फर्जी जमीन बिक्री और मारपीट के मामले में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई खोराबार उर्फ़ सूबा बाजार निवासी रमेश यादव पुत्र मोहित यादव की तहरीर पर की गई। रमेश यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि खोराबार निवासी रामचंद्र पुत्र हरिप्रसाद ने अपनी जमीन बेचने के लिए उनसे बातचीत की थी। वह 7 लाख रुपये में जमीन बेचने को राजी हो गया। इसके बाद रमेश ने उसे नगद और बैंक खाते के माध्यम से रुपये भुगतान भी कर दिया। रमेश के अनुसार, 19 मई 2018 को रामचंद्र ने खोराबार उर्फ़ सूबा बाजार स्थित 1620 वर्गमीटर भूमि उसकी हिस्सेदारी से बेच दी। लेकिन जब रमेश जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे तो विपक्षी पक्ष ने कब्जा देने से मना कर दिया। जमीन की जांच-पड़ताल कराने पर पता चला कि र...