गोरखपुर, सितम्बर 28 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम ने नवसृजित वार्डों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के अपने प्रयासों को धरातल पर उतारना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को वार्ड संख्या 06 खोराबार के लोगों के घरों में पेयजल सप्लाई का शुभारंभ हुआ। महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने करीब 2.68 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस पेयजल परियोजना की शुरुआत की। नगर निगम क्षेत्र में कुल 10 नए वार्ड बनाए गए हैं, जहां बिजली, सड़क, पानी समेत अन्य विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। खोराबार के जंगल सिकरी इलाके में राज्य सेक्टर पेयजल योजना के तहत बड़े ट्यूबवेल का निर्माण किया गया है। पांच किलोमीटर से अधिक लंबाई में पाइपलाइन बिछाई गई है। ट्यूबवेल की लागत लगभग 50.04 लाख रुपये और पाइप लाइन बिछाने का खर्च 2.18 करोड़ रुपये है। महापौर डॉ. श्रीवास्तव ने ...