गोरखपुर, नवम्बर 7 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार क्षेत्र के जंगल रामगढ़ उर्फ चवंरी स्थित फोरलेन अंडरपास के किनारे शुक्रवार शाम लगभग 5:30 बजे झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची खोराबार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार शव लगभग 10 दिन पुराना लग रहा है। मृतक की उम्र लगभग 40 से 50 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव पर काले रंग की हाफ चड्डी थी और सिर पर लम्बे बाल थे। इस संबंध में हल्का दरोगा मंजीत ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव की शिनाख्त का प्रयास जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...