गोरखपुर, दिसम्बर 12 -- खोराबार, हिंदुस्तान संवाद। खोराबार क्षेत्र के पोछिया ब्रह्मस्थान स्थित केवटान टोला में बुधवार को किशोर से मारपीट और उसके बाद घर में घुसकर हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़िता मधु देवी की तहरीर पर खोराबार पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। मधु देवी के अनुसार, बुधवार को उनका 16 वर्षीय बेटा समीर पोछिया ब्रह्मस्थान के पास जा रहा था। उसी दौरान पासी टोला के अनीष और आकाश ने उसे रास्ते में घेरकर मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। पुलिस के वापस लौटने के बाद मामला और गंभीर हो गया। अनीष, आकाश, अजय पासवान, मिथुन पासवान, अंकुश और कमलेश एकजुट होकर उनके दरवाजे पर चढ़ आए और परिवार वालों पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उनके भसुर सुभाष चंद, अजय, राहुल और रो...