गोरखपुर, अप्रैल 9 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना फेज-2 के तहत अधिग्रहण से मुक्त भवन मालिकों को मालिकाना हक देने को लेकर मंगलवार को हुई अंतरविभागीय विशेषज्ञ समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए। बैठक में अधिग्रहण से जुड़े आंकड़ों को जुटाने पर सहमति बनी। समिति के अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीत सिंह ने कहा कि अधिग्रहण के लिए धारा चार के प्रकाशन के 96 और प्रकाशन के बाद के 66 बैनामेदार यानी कुल 162 बैनामेदारों के अलावा कोई अन्य, जिसका नाम भवन मालिकों की सूची में रह गया है तो उनकी भी जांच कर सूची में शामिल कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि यह भी जांच कर ली जाए कि बढ़े हुए प्रतिकर से लाभान्वित होने वाला कोई व्यक्ति फेज-दो के अंतर्गत तो नहीं है। साथ ही यह भी सूचना एकत्रित कर ली जाए कि सभी बै...