गोरखपुर, दिसम्बर 23 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना के लिए अधिग्रहित राजस्व ग्राम खोराबार उर्फ सूबा बाजार एवं जंगल सिकरी उर्फ खोराबार के किसानों ने सोमवार को गोरखपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन कर उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन से मुलाकात की। अधिग्रहण मुक्त किए गए जमीनों एवं आवास के लिए मालिकाना हक और जिन जमीनों एवं मकानों को अधिग्रहित कर तोड़ा गया उनमें नियमानुसार बढ़ा हुआ मुआवजा देने की मांग की। जंगल सिकरी उर्फ खोराबारा एवं खोराबार उर्फ सूबा बाजार से सोमवार सुबह काफी संख्या में प्रभावित नागरिक जीडीए कार्यालय पहुंचे थे। जंगल सिकरी एवं खोराबार के मकान बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय नारायण मिश्रा की अगुवाई में प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन को बताया कि साल 2023 में मुख्यमंत्री एवं सभी अधिकारियों क...