गोरखपुर, जुलाई 4 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण की खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी परियोजना से प्रभावित लोगों ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर मंडलायुक्त से मिलने पहुंचे। लेकिन अनुपस्थिति के चलते एडीएम वित्त एवं राजस्व विनीत मिश्रा और जीडीए उपाध्यक्ष से मिले। उन्होंने अर्जन से मुक्त अपने भवनों के मालिकाना हक दिए जाने की मांग की। प्रभावितों ने मकान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले एडीएम वित्त विनीत मिश्रा से मिलकर खोराबार और मेडिसिटी परियोजना से मुक्त किए गए अपने भवनों के मालिकाना हक की मांग की। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद भी मालिकाना हक नहीं दिया जा रहा है। एडीएम विनीत सिंह ने तत्काल जीडीए अधिकारियों से फोन पर बात कर चर्चा की। उसके बाद सभी प्रभावित उपाध्यक्ष जीडीए आनंद वर्धन से मिले। उपाध्यक्ष ने आश...