गोरखपुर, जनवरी 17 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण की ओर से संचालित खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना में विभिन्न श्रेणी के भूखंडों के लिए से पंजीकरण की अवधि बढ़ा दी है। अब 16 फरवरी तक आनलाइन पंजीकरण कराया जा सकता है। उसके बाद ई-नीलामी की प्रक्रिया 20 फरवरी को पूरी की जाएगी। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने परियोजना के भूखण्ड के लिए 15 दिसंबर 2025 से 21 दिसंबर तक आनलाइन पंजीकरण खोला था। प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने अब इसे 16 फरवरी तक बढ़ा दिया है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और टाउनशिप में उपलब्ध भूखंड के लिए पंजीकरण कराएं। पंजीकरण विवरण पुस्तिका 1000 रुपये में आनलाइन वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...