गोरखपुर, फरवरी 22 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार इलाके के एक व्यक्ति ने जालसाजी कर दो पासपोर्ट बनवा लिया है। खोराबार थाना अंतर्गत डांगीपार चौकी इंचार्ज सूर्यकांत पंडित की तहरीर पर पुलिस शुक्रवार की देर रात आरोपित अविनाश मौर्या निवासी छावनी टोला लालपुर टीकर थाना खोराबार के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना कर रही है। दरोगा ने अपनी तहरीर में बताया कि 31 जनवरी 2024 को पासपोर्टधारक निर्भय मौर्या/अविनाश मौर्या पुत्र राकेश मौर्या निवासी लालपुर टीकर थाना खोराबार द्वारा नाम पता एवं जन्मतिथि बदलकर फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर दो पासपोर्ट रखने के संबंध में आरोप की जांच की गई। जांच में पाया गया कि अविनाश मौर्य ही निर्भय मौर्या के नाम से दूसरा पासपोर्ट बनवाया है। अविनाश मौर्या पुत्र राकेश मौर्या निवासी छावनी टोला लालपुर टीकर थाना खोराबार द्व...