गोरखपुर, जुलाई 16 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम में शामिल दस वार्डों में से खोराबार और हरसेवकपुर के 12,351 संपत्तियों के मालिकों को अप्रैल 2025 से संपत्ति कर देना होगा। नगर निगम ने प्राइवेट फर्म द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर तय संपत्ति कर पर आपत्ति को लेकर 30 दिन का समय दिया है। इसके बाद संपत्ति कर की वसूली शुरू हो जाएगी। इसी के साथ निगम में शामिल शेष आठ वार्डों में भी सर्वे का काम तेजी से चल रहा है। नगर निगम ने प्राइवेट फर्म से मकान, खाली प्लाट, अनावासीय आदि को लेकर खोराबार और हरसेवकपुर वार्ड में सर्वे कराया था। जिसके बाद पहली अप्रैल को अंतिम कर निर्धारण कराया गया। भवन स्वामियों को निर्धारित कर को लेकर कोई आपत्ति है तो उन्हें निगम मौका दे रहा है। खोराबार वार्ड में शामिल जंगल सिकरी उर्फ खोराबार, सिक्टौर के भवन स्वामी सिविल लाइंस ...