बोकारो, जून 1 -- हिंदी एवं खोरठा के प्रख्यात कथाकार व कवि बोकारो निवासी प्रह्लाद चंद्र दास की धर्मपत्नी उर्मिला देवी का शनिवार की सुबह बोकारो जेनरल अस्पताल में निधन हो गया। वह पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थीं। बोकारो के साहित्यकारों ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा है कि बोकारो में साहित्यिक गोष्ठियां अक्सर प्रह्लाद चंद्र दास के आवास में ही हुआ करती है। गोष्ठियों के दौरान स्मृतिशेष उर्मिला देवी द्वारा किया गया आतिथ्य और उनसे प्राप्त आत्मीयता साहित्यकार कभी भुला नहीं पायेंगे। उनका सरल व मृदुल स्वभाव हम सब की यादों में हमेशा संचित रहेगा। साहित्यकारों ने कहा है कि पीसी दास को साहित्यिक जगत में इस ऊंचाई तक पहुंचाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। शोक जताने वालों में खोरठा साहित्यकार डॉ दिनेश दिनमणि, महेंद्रनाथ गोस्वामी सुधाकर, सुक...