धनबाद, नवम्बर 7 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता शादी समारोह में गीत गाने गए कलाकार से मारपीट के विरोध में गुरुवार को बड़ी संख्या में धनबाद के कलाकार रणधीर वर्मा चौक स्थित गांधी सेवा सदन में एकत्रित हुए। सभी ने आरोपी दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। शादी विवाह में गीत गाने वाले कलाकार रोबिन दास को एक समारोह में बुलाया गया था। कार्यक्रम के बाद जब उन्होंने अपने पारिश्रमिक की मांग की तो दूल्हे पक्ष ने पैसे देने से इनकार कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पैसे के लिए दबाव डालने पर दूल्हा टिंकू दास और उसके परिजनों ने मिलकर उनकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गए। घटना के विरोध में कलाकारों ने एकजुट होकर न केवल दोषियों पर कार्रवाई की मांग की बल्कि पुलिस पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप भी लगाया। मौके पर मौजूद घायल कलाकार की पत्...