फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 3 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। खोये हुये मोबाइल पाकर चेहरे खिल गये। पुरानी यादें भी वापस लौट आयीं। सर्विलांस सेल ने गुम हुये 151 एंड्रायल मोबाइल ढूंढ निकाले। बुधवार को पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने जब मोबाइल के धारक को मोबाइल सौंपे तो उनके चहरे खिल गये। बोले फोन में उनकी पुरानी यादें भी थीं। खुशी खुशी लोग अपना गुम हुआ मोबाइल लेकर घ्रर चले गये।पुलिस की टीम ने जो मोबाइल बरामद किए हैं उनकी कीमत करीब 35 लाख रुपये की है। जिन लोगों के मोबाइल गुम हो गये थे उन लोगों ने पूर्व में पुलिस को सूचना दी थी। ऐसे में पुलिस ने गुम हुये मोबाइल को ढूंढने का प्रयास किया जिसके चलते पुलिस की टीम ने गुम हुये 151 एंड्रायड मोबाइल खोज निकाले। बरामद करने के बाद टीम ने मोबाइल के स्वामियों को जानकारी दी और फिर पुलिस अधीक्षक ने मोबइल स्वाम...