बिहारशरीफ, अप्रैल 24 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। मानवता और ईमानदारी की एक अनूठी मिसाल सामने आई है। जहाँ एक सरकारी शिक्षिका का बुधवार को बस में खोया हुआ पर्स गुरुवार को सुबह सकुशल उन्हें वापस मिल गया। पटना से बिहारशरीफ आ रही कोसुक निवासी शिक्षिका सुमन सिंह का पर्स गलती से बस में छूट गया था। पर्स में उनके सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड और कुछ नकदी थे। उन्होंने बताया कि बस से वह पटना से बिहारशरीफ आ रही थी। देवीसराय में जल्दबाजी में उनका पर्स बस में ही छूट गया। सुबह ड्यूटी पर आने के बाद जब उन्हें अपने पर्स के खोने का एहसास हुआ तो वे परेशान हो गईं, क्योंकि उनके सारे जरूरी कार्ड उसी में थे। हालांकि, कुछ देर बाद उन्हें एक कॉल आया कि उनका पर्स मिल गया है। एक व्यक्ति उनके कोसुक स्थित ...