औरैया, अक्टूबर 13 -- औरैया, संवाददाता। शेरपुर सरैया स्थित निर्माण ईकाई से मिश्रित दूध और खोया तथा सीखू गांव से आइसक्रीम का नमूना संग्रहित किया गया गया। इसके साथ ही सोंधेमऊ स्थित खोया निर्माण भट्टी से खोया का नमूना भी लिया गया। कुल चार नमूने खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं। दीपावली पर्व से पहले जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, औरैया ने जनपद में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेष निरीक्षण अभियान चलाया। सहायक आयुक्त खाद्य ए. डी. पांडेय के निर्देशन में, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय के नेतृत्व में खाद्य सचल दल का गठन किया गया। इस अभियान के तहत आज दिनांक को शेरपुर सरैया स्थित निर्माण ईकाई से मिश्रित दूध और खोया तथा सीखू गांव से आइसक्रीम का नमूना संग्र...