मेरठ, अक्टूबर 15 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) विभाग मेरठ की टीम ने मंगलवार को खोया मंडी से 25 कुंतल, डेढ़ कुंतल पनीर और दो कुंतल छैना मिलावटी मिठाई और मावा जब्त किया। लोहियानगर डंपिंग ग्राउंड में उसे नष्ट कराया। इसके अलावा घी, पनीर, छैना रसगुल्ला, मावा, आईक्रीम कोन के नमूने लेकर जांच को भेजे गए। विभाग की टीम ने सुबह करीब छह बजे खोया मंडी में औचक निरीक्षण किया। इसी दौरान एक पिकअप गाड़ी संख्या यूपी 12 सीटी 4662 की जांच की, जिसमें भारी मात्रा में मावा बिक्री को लाया गया था। निरीक्षण के दौरान गाड़ी में 2500 किलो मावा मिला। टीम ने जब भौतिक परीक्षण किया तो यह स्वाद में कसैला प्रतीत हुआ। साथ ही इसमें तेज बदबू आ रही थी। एफएसडब्लू खाद्य सचल प्रयोगशाला के माध्यम से मावे का त्वरित परीक्षण करवाया। प्रयोगशाला की रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो ग...