बहराइच, मार्च 19 -- बहराइच, संवाददाता। होली में मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए खाद्य विभाग सक्रिय हुआ है। मंगलवार को शहर के खोया मंडी में छापेमारी की गई। टीम के पहुंचते ही भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। जांच में गुणवत्ता सही न होने पर चार नमूने भरे गए तो सोयाबीन तेल सीज किया गया है। कुल सात नमूनों को भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। जिला अभिहीत अधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह, कमला रावत,अभिषेक कुमार व मुकेश कुमार की टीम ने शहर के चौक बाजार खोया मंडी में छापेमारी की है। दुकानदार हीरालाल, एखलाक, करम मोहम्मद व दिनेश कुमार के खोया का सैंपल भरा गया है। मौजूद दुकानदारों को गुणवत्तापूर्ण खोया बिक्री करने की चेतावनी दी गई है, जो लोग मौके से गायब हु...