आगरा, नवम्बर 17 -- रुनकता (सिकंदरा) में हलवाई को खोपड़ी में गोली मारने की धमकी देने वाले रंगबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास तमंचा भी मिला। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। आरोपित ने दुकान चलाने के एवज में रंगदारी मांगी थी। दुकान पर तमंचा लगाकर आया करता था। शांति कॉलोनी निवासी ज्ञानेंद्र सिंह की रुनकता पर भदौरिया स्वीट्स के नाम से दुकान है। उनका रेस्टोरेंट भी है। उन्होंने पुलिस को बताया रुनकता निवासी विशाल उर्फ बिट्टू उन्हें आकर धमकाता है। उनसे रुपये मांगता है। धमकी देता है दुकान नहीं चलाने देगा। उन्होंने उसकी हरकत को नजरंदाज कर दिया था। आरोपित तमंचा लगाकर दुकान पर आता था। नौ नवंबर को आरोपित ने उनके मोबाइल पर एक ऑडियो मैसेज भेजा। मैसेज में आरोपित ने खोपड़ी में गोली मारने की धमकी दी थी। वह घबरा गए। इसलिए पुलिस के पास आए। इंस्पेक्...