संतकबीरनगर, अगस्त 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में हर घर जल योजना के तहत शहर में नए सिरे से पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है। सादिकगंज से बड़गो तक बिछाई जाने वाली इस पाइप लाइन के चलते शहर की सभी मोहल्ले की सड़कों को खोद दिया गया है। जल निगम के कर्मचारियों ने जैसे-तैसे पाइप डालने के बाद सड़क पाट दी है अब यही सड़क बरसात में नागरिकों के लिए मुसीबत बन गई है। शहर के विस्तारीकरण से पूर्व खलीलाबाद नगर की आबादी 50 हजार थी। तब एक वाटर हेड टैंक से समूचे शहर को पानी की आपूर्ति की जा रही थी, लेकिन जरूर भर पानी सभी नागरिकों को मुहैया नहीं हो पा रहा था। 2020 शहर का विस्तारीकरण कर दिया गया तो आबादी बढ़कर 1 लाख 20 हजार हो गई। नेशनल हाईवे बन जाने के बाद शहर के वार्ड में जल आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई थी। विस्तारीकरण के बाद 16 गांव...