गोरखपुर, मई 14 -- गोलाबाजार। उरुवा गोला राम जानकी सड़क मार्ग के गोला तहसील चौराहे पर पुलिया निर्माण किया जाना है। इसके लिए खोदी गई सड़क में सरिया डालकर गड्ढे को उसी तरह छोड़ दिया गया है। यहां न कोई संकेतक लगाया गया है और न तो उसको घेरा गया है। गड्ढा किसी बड़े हादसे का सबब बना हुआ है। सिकरीगंज से लेकर बडहलगंज राम जानकी सड़क मार्ग का चौड़ी कारण और उच्चीकरण हो चुका है। जगह-जगह जलनिकासी के लिए पहले से बनी पुलिया का भी चौड़ीकरण और उच्चीकरण कराया जा रहा है। इसी क्रम में गोला तहसील चौराहे के पास करीब चार माह से पुलिया का चौड़ीकरण और उच्चीकरण का कार्य चल रहा है। लेकिन धीमी गति से कार्य कराए जाने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। एक साथ जब एल पी एम और एम सी ए के करीब चार दर्जन बसें छूटती है तो यहां रोजाना जाम लग जाता है। उपनगर के डॉ. अनिल...