मोतिहारी, जुलाई 17 -- रक्सौल। रक्सौल रेलवे स्टेशन के पूर्व लगभग तीन करोड़ की लागत से फुट ओवरब्रिज नर्मिाण के लिए खोदे गये गड्ढे में पानी भरने आरक्षण भवन व रेल शौचालय की दीवार दरकने लगा है। पैदलगामी ओवरब्रिज नर्मिाण को लेकर लगभग चार माह पूर्व आरक्षण भवन के पास बड़ा खड्डा खोदा गया था। अभी कार्य बंद कर दिया गया है। बीच बीच में गड्ढे में जमा पानी नहीं निकाला गया। दो माह से पानी निकासी नहीं किये जाने व शौचालय का पानी भी लगातार गढ़े में गिरने के कारण गड्ढा का आकार बड़ा होकर शौचालय की दीवार तक चला गया। जिसमें पानी लबालब भरा हुआ है। संवेदक गड्ढे वाले क्षेत्र को टीन के चदरा से घेराबंदी कर दी है। ताकि कोई यात्री उसे नहीं गिरे। बावजूद यात्रियों के बराबर खतरा बना रहता है। इस सिलसिले में आईओडब्ल्यू प्रभात कुमार ने बताया कि तीन करोड़ की लागत से अत्याधुनिक ...