हाजीपुर, सितम्बर 4 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। चखूरदी गांव के दुवहा गांव स्थित सोना चिमनी के पास जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में नहाने गई एक युवती की डूबने से मौत हो गई। घटना बुधवार को दोपहर उस वक्त हुई जब चखुरदी गांव निवासी सूरज पासवान की 15 वर्षीय पुत्री नितू कुमारी दुवहा गांव स्थित सोना चिमनी के पास जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में नहाने गई थी। जो अधिक पानी में चले जाने से उसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। घर लौटने में देर होने पर परिजन उसे खोजते हुए उस जगह पर गया तो देखा कि वह उक्त गढ्ढे में उपला रही थी। इसके बाद उनके द्वारा हल्ला करने पर वहां आसपास के लोग दौड़े दौड़े पहुंचे। कुछ लोग पोखर में घुस कर शव को निकाला। इसकी सूचना उसके घर के लोगों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया। काफी आदमी वहां पहुंच गए। उसी में से किसी ने इसकी सूचना सहदेई थाना को दे दिया। ...