सहारनपुर, मई 2 -- गंगोह मोहल्ला छत्ता स्थित रामबाग रोड में जल निगम द्वारा पेयजल पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कें अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं। खुदाई के दौरान कई जगहों पर पाइपलाइन टूटने से उसमें छोटा हाथी डीजे की गाड़ी भी धंस गई, जिस बामुश्किल लोगों ने खासी मशक्कत के बाद निकाला। इसके अलावा छोटे वाहन फंसने से स्कूली बच्चों को परेशानी उठानी पड़ रही है, वही चक्का जाम की नौबत बन रही है। धूल-मिट्टी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। दुकानदार भी परेशान है। यह हाल केवल रामबाग रोड का ही नही पदम सिनेमा रोड व अन्य सड़कों के भी यही हाल है। जिसके लिए एक साथ ही एक मुख्य मार्ग का पूरा कार्य पुर्ण कराना चाहिए। खोदे गयें गड्ढे व सड़क की मरम्मत तुरंत कराई जाए। इसके लिए प्रशासन के भी गंभीर होने की आवश्यता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...