मुरादाबाद, मई 7 -- कटघर के शिवपुरी में गैसपाइप लाइन डालने के नाम पर सड़कें खोदी गई हैं। तीन माह से अधिक का समय बीतने के बाद भी सड़क को ठीक नहीं करवाया गया। धूल और ऊबड़-खाबड़ सड़क के कारण करीब 15 हजार की आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क से उड़ रही धूल के कारण लोगों के फेफड़े बीमार हो रहे हैं। लोग आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वाहन भी बदहाल सड़क में फंसकर पलट रहे हैं। सुबह-शाम पानी का प्रेशर होने पर जलभराव भी हो जाता है। इससे स्थानीय लोगों में गैस पाइप लाइन डालने वाले ठेकेदारों के खिलाफ गुस्सा है। उनका कहना है कि सड़क पर गड्ढों के कारण सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को रही है। गिरकर चोटिल होना तो यहां आम बात हो गई है। बात करने पर ठेकेदार पाइप लाइन डालने की अनुमति होने का हवाला देते हैं। ढाई माह से परेशानिय...