पीलीभीत, जुलाई 18 -- पूरनपुर। संवाददाता बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं पाइप लाइन डालने के बाद पक्का काम न होने से लोगों के लिए मिट्टी युक्त सड़क मुसीबत बन गई। बारिश का पानी भर जाने से दो पाहिया वाहन फंसते रहे। इससे हादसे की संभावना भी बनी रही। शहर में कुछ दिन पहले कोतवाली से नगर पालिका चौराहे से आगे तक सड़क को खोदा गया था। रात में ही खोदाइई के बाद पाइप को डालकर सडक को मिट्टी आदि से भर दिया गया था। वहां र पक्क काम अभी नहीं कराया गया है। ऐेसे में गुरुवार को हुई बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई। बारिश में खोदी गई सड़क लोगों के लिए हादसे का कारण बन गई। सीएचसी गेट पर ही कई वाहन फंसते देखे गए। इसके अलावा शहर के अन्य मार्ग पर भी ऐसे ही हालत देखे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...