बेगुसराय, जून 7 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में संचालित विभिन्न बैकों में सुरक्षा की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है। यहां के बैकों की सुरक्षा व्यवस्था निहत्थे चौकीदारों के भरोसे है। इस कारण भय के साये में बैकों का कामकाज होता है। कामकाज के दौरान बैंककर्मी तो सहमे ही रहते हैं, राशि जमा या निकासी के लिए आनेवाले लोग भी अनहोनी के डर से सहमे रहते हैं। विदित हो कि खोदावंदपुर में विभिन्न बैकों की शाखाएं हैं जिनमें प्रखंड मुख्यालय में यूको बैंक, बिहार ग्रामीण बैंक एवं सहकारिता बैंक शामिल है। इसके अलावा बाड़ा गाँव में बैंक ऑफ़ बड़ौदा, दौलतपुर पंचायत के चलकी चौक पर स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया तथा सागी पंचायत के नारायणपुर गांव में युको बैंक की शाखा है। इन विभिन्न बैंक शाखाओं के अतिरिक्त इनके कई ग्राहक सेवा केंद्र भी चलाए जा रहे हैं। विभिन्न बैं...